एसबीआई और आईसीआईसीआई सहित 8 बैंको ने 10 रुपए की फेस वैल्यू पर खरीदे थे यस बैंक के शेयर

लिक्विडिटी संकट से जूझ रहे यस बैंक के शेयरों में पिछले सात कारोबारी दिनों में तेज ग्रोथ देखने को मिली है। आरबीआई के यस बैंक के कामकाज पर कुछ रोक लगाने के बाद 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपए तक पहुंच गए थे। यस बैंक के शेयर 17 मार्च को तेजी के साथ 63.2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 1,038% की तेजी आई है। इसके शेयरों का भाव बढ़ने का फायदा इसमें निवेश करने वाले बैंको को भी मिला है। एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी सहित 8 बैंको ने यस बैंक के शेयर 10 रुपए की फेस वैल्यू पर लिए थे।


किस बैंक ने यस बैंक में कितना निवेश किया
एसबीआई को 6050 करोड़ रुपए में 605 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं। इस कदम के बाद एसबीआई की यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। आरबीआई की रेस्क्यू स्कीम के मुताबिक एसबीआई, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम नहीं कर सकेगा। संकट के दौर से जूझ रहे यस बैंक में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी ने भी यस बैंक में 1,000-1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया। बैंकों के यस बैंक की मदद के लिए आगे आने के बाद यस बैंक के शेयरों में तेजी आई है।



कल से बैंक में सामान्य रूप से होने लगेगा काम


सरकार ने निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक यस बैंक लिमिटेड के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद यस बैंक के ग्राहकों को 18 मार्च शाम 6 बजे से निकासी की छूट मिल जाएगी है। इसकी जानकारी यस बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर दी है। बैंक ने कहा है कि 19 मार्च से देश की 1132 ब्रांचों में सामान्य रूप से काम शुरू हो जाएगा।