उच्च शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 मई से

 उच्च शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 मई से ही होंगे। भले ही इस दौरान एमपी बोर्ड या सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आए या नहीं। हालांकि शासन का दावा है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट 10 मई तक देने का प्रयास है, ताकि रजिस्ट्रेशन में तेजी आए। एडमिशन की प्रक्रिया 30 जून तक खत्म करने के लिए कहा गया है। इसके बाद अगर परंपरागत कोर्स में एडमिशन होंगे तो वह मान्य नहीं किए जाएंगे। सिर्फ 12वीं में पूरक होने या पुनर्मूल्यांकन की स्थिति में ही एडमिशन मान्य किए जाएंगे।



इस बार काउंसलिंग कुल तीन राउंड की होगी, लेकिन बड़ा बदलाव यह होने जा रहा है कि पहला राउंड ऑनलाइन होगा। बाकी के दो राउंड कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी। जो तारीखें तय हुई हैं, उनके अनुसार बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी जैसे यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स की काउंसलिंग 11 मई से शुरू होगी, जबकि एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे परंपरागत कोर्स की काउंसलिंग 21 मई से शुरू होगी।



इंदौर में ही 1 लाख से ज्यादा प्रवेश, 9 निजी यूनिवर्सिटी भी
इंदौर में 12 सरकारी कॉलेज हैं। 9 अनुदान प्राप्त कॉलेज और 92 निजी कॉलेज हैं। इनमें एक लाख एडमिशन होते हैं। इसके अलावा 9 प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हैं। इनमें भी 15 हजार से ज्यादा एडमिशन होते हैं। इंदौर में अनुदान प्राप्त और निजी 37 कॉलेजों में सीधे (अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजों) प्रवेश होंगे। इनमें से निजी यूनिवर्सिटी को छोड़ बाकी सभी में शासन की प्रक्रिया से ऑनलाइन प्रवेश होंगे।



सत्र में देरी न हो इसलिए उठाया गया है यह कदम
पिछले साल नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इस बार 5 जुलाई से यूजी का नया सत्र शुरू हो जाएगा, जबकि पीजी का नया सत्र हर हाल में 15 जुलाई तक शुरू होगा। पिछले साल सितंबर के दूसरे सप्ताह तक एडमिशन प्रक्रिया चली थी। इस कारण नया सत्र दो माह देरी से शुरू हो पाया था। इस बार ऐसा न हो इसलिए दो माह पहले ही तारीखों का भी शेड्यूल तय कर लिया गया है।